रहीम शेरानी हिंदुस्तानी, झाबुआ (मप्र), NIT:
झाबुआ जिले के झकनावदा मानस एक्टीविटी एकेडमी स्कुल में नन्हे-मुन्हे बच्चों के फेन्सी ड्रेस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें गुजराती गरबों पर स्कुली छात्र- छात्राओं के द्वारा सामुहिक डांडिया (गरबा) के साथ ही समस्त छात्र छात्राएं फैन्सी ड्रेस में कोई कालीका, तो कोई राधा कृष्ण, तो कोई परी तो कोई हीरो-हीरोइन के रूप में नजर आये। बच्चों के साथ स्कुल स्टाप ने भी स्कुली बच्चों के साथ मॉ कालिका को बीच में रखकर जमकर गरबा खेला।
मॉ कालिका का रूप् धारण किये कलाकर वास्तव में मॉ कालिका जैसे लग रहे थे। इसके साथ ही स्कुल प्राचार्य द्वारा फैन्सी ड्रेस में आये प्रतियोगिओं का प्रथम, द्वितीय व तृतीय का चयन किया गया, जिसमें यु केजी कक्षा में अरिहंत-मनीष कुमट (जैन) ने मॉ कालिका का वेश धारण किया था ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इसी क्रम में प्रि प्राइमरी में अरीहंत-मनीष कोठारी ने प्रथम स्थान, उदय-आनंदीलाल ने द्वितीय व वीरा-बबलु माण्डोत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उसी क्रम में प्राइमेरी कक्षा से अथर्व-राजेन्द्र मिस्त्री श्री कृष्ण प्रथम, भाग्य-अर्पित व्होरा व कार्तिक-दामोदर पडियार द्वितीय व जयश्री-हरीश सोनी ने तृतीय स्थनन प्राप्त किया। इस अवसर पर स्कुल प्राचार्य श्रीमति सीमा-सुशील जैन, श्रीमति मोना जैन, श्रीमति निक्की बैरागी,कुमारी पायल जैन,कुमारी शिल्पा सोनी, कुमारी दर्शना वागरेचा,मुस्कान जैन,शिवानी सोनी, श्रीमति ज्योति गेहलोत उपस्थित थे।
from New India Times https://ift.tt/2QQgjhJ



Social Plugin