टुल्लू पम्प चालू करते समय करेंट के चपेट में आए युवक कि मौत

बिल्थरारोड(बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के ग्रामसभा अतरौल चक मिल्कान में बृहस्पतिवार की शाम विद्युत की चपेट में आने से अभिषेक गुप्ता उर्फ सोनू (18) पुत्र अशोक कुमार गुप्ता की मौत हो गयी. परिजनों के अनुसार युवक टुल्लू पम्प चालू करते समय वह प्रवाहित विद्युत की चपेट में आ गया. गम्भीरावस्था में उसे उपचारार्थ सीएचसी सीयर में लाया गया जहां चिकित्सक ने जांच बाद मृत घोषित कर दिया गया.

The post टुल्लू पम्प चालू करते समय करेंट के चपेट में आए युवक कि मौत appeared first on बलिया LIVE.



from बलिया LIVE https://ift.tt/2ydZDc9
via IFTTT