अवैध हथियारों समेत दो बदमाश गिरफ्तार

अविनाश द्विवेदी, भिंड (मप्र), NIT:

भिण्ड जिले कि भरोली थाना पुलिस ने अलग अलग मामलों में दो लोगों को अवैध हथियारों के साथ धर दबोचा है। भरौली थाना प्रभारी आशुतोष शर्मा को यह उल्लेखनीय सफलता मिली है।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक रुडोल्फ अल्वारेस के निर्देशन पर गुंडों-बदमाशों की धर पकड़ के लिए जिले भर में अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत मुखबिर के जरिये मिली सूचना पर दो अलग अलग मामलों में आरोपी मोहर सिह भदौरिया निवासी ग्राम गौना व महावीर जाटव निवासी ग्राम कौहार को गिरफ़्तार किया गया है। इनके पास से क्रमशः एक 315 बोर की अधिया मय 40 कारतूस व दूसरे से एक 315 बोर का कट्टा मय 21 कारतूस के जब्त किया गया है। इनके विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।



from New India Times https://ift.tt/2Qxgka4