कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष कुमार गुप्ता व पुलिस अधीक्षक श्री रूडोल्फ अल्वारेस की अध्यक्षता में हुई व्यय निगरानी एवं सम्पत्ति विरूपण संबंधी बैठक

अविनाश द्विवेदी, भिंड (मप्र), NIT:

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष कुमार गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक श्री रूडोल्फ अल्वारेस की अध्यक्षता में व्यय निगरानी एवं सम्पत्ति विरूपण संबंधी बैठक कलेक्टर चैम्बर में आयोजित की गई।
बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरूण भटनागर, एसडीएम भिण्ड श्री एचबी शर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री श्यामेन्द्र जायसवाल, सहायक संचालक जनसंपर्क श्री अरूण शर्मा, एवं व्यय निगरानी समिति सदस्य, जिले की जनपद पंचायतो के सीईओ एवं नगरीय निकायों के सीएमओ उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष कुमार गुप्ता ने बताया कि व्यय निगरानी समिति अपना कार्य प्रारंभ करें। इस हेतु एफएसटी, एसएसटी एवं व्हीएसटी टीमें गठित की जाकर उन्होंने अपना कार्य प्रारंभ कर दिया है। यह टीमें जिले में सतत निगरानी रखेगी। व्यय निगरानी समिति उम्मीदवारों द्वारा किए जाने वाला निर्वाचन व्यय का लेखा-जोखा रखेगी।
सम्पत्ति विरूपण पर चर्चा करते हुए कलेक्टर ने सभी सीएमओ एवं सीईओ को निर्देशित किया कि सम्पत्ति विरूपण हटाने की कार्यवाही तेजी से की जाकर जिलेभर से शासकीय सम्पत्ति विरूपण 24 घण्टे सार्वजनिक स्थलों से सम्पत्ति विरूप 48 घण्टे एवं निजी सम्पत्ति से विरूपण 72 घण्टे में हटाना सुनिश्चित करें। सभी शासकीय कार्यालय जिला अधिकारी उनके एवं उनके अधीन कार्यालयों से सभी प्रकार के सम्पत्ति विरूपण तत्काल हटवाए।



from New India Times https://ift.tt/2CuHHyC