फीचर फोन बनाने वाली ब्रांड डीटल ने भारतीय हैंडसेट बाजार में तीन नए फीचर फोन लॉन्च किए हैं। इन फीचर फोन को कंपनी ने डी1 वाइब, डी1 पल्स और डी1 शाइन के नाम से पेश किया है। इनमें वायरलेस एफएम और लाइव एफएम रेडियो जैसी कई फीचर्स दिए गए हैं।
----advertisment----
मात्र 4 रु में खरीदें Redmi Y2 स्मार्टफोन
डी1 वाइब, डी1 पल्स और डी1 शाइन की कीमत क्रमशः 820 रुपए, 830 रुपए और 810 रुपए है। ये सभी नए फोन डीटल की वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।इन फोन में 800 कॉन्टैक्ट के साथ 100 एसएमएस तक सेव करने की क्षमता है। इसके अलावा इनमें ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग, वीडियो रिकॉर्डिंग, साउंड रिकॉर्डिंग, टॉर्च, ऑडियो तथा वीडियो प्लेयर, वाइब्रेटर, प्री- इंस्टॉल्ड गेम्स, एसएमएस तथा ब्लूटूथ के जरिए कॉन्टैक्ट शेयर करने आदि जैसी सुविधाएं हैं।
इसे भी पढ़ें :-
3000 रुपए के भीतर मिलने वाले बढ़िया 4G स्मार्टफोन
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2xXxx5O
via
IFTTT
Social Plugin