मकसूद अली, यवतमाल (महाराष्ट्र), NIT:
यवतमाल और पुसद में स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने 10 देशी पिस्तौल, 16 कारतूस जब्त किए हैं। इस मामले में सात आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया जिसमें अमरावती, अकोला के युवकों का समावेश है, यह जानकारी जिला पुलिस अधिक्षक एम. राज कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस मे दी है। दुर्गोत्सव दौरान अतिसंवेदनशील पुसद शहर से 9 देशी पिस्तूल बरामद हुए हैं। अकोला का अभिजित ऊर्फ पिंटू रामभाऊ जगताप निवासी झोडगा, ता.बार्शी टाकली पुसद में देसी पिस्तौल बेचने के लिए आया है यह जानकारी पुलिस को मिली. जिससे पोलीस उपनिरीक्षक संतोष मनवर, नीलेश शेळके अपनी टीम के साथ गत चार दिनो से पुसद में थे। अभिजित देशी पिस्तौल लेकर पुसद के उमरखेड मार्ग के श्रीराम पार्क में रविवार को आया. यहा चारो में पिस्तौल विक्री का व्यवहार शुरू था तभी जाल बिछाकर पुलिस ने इन्हे धर दबोचा। अभिजित जगताप समेत जय केशव बाबर (३०) रा.शिवाजी वॉर्ड पुसद, राकेश शरदसिंग बयास (३८) रा.नवीन पुसद, लिलाधर ऊर्फ बबलू विजय मळघने (२१) रा.मरसूळ ता.पुसद को हिरासत मे लिया गया।
इससे पहले पुलीस ने यवतमाल के आरटीओ आॅफिस परिसर से एक देशी पिस्तौल और दो कारतूस जप्त की जिसमें अजहर ऊर्फ आझाद खान वाहीद खान पठाण ऊर्फ बाबा पटेल (३३) रा.झेंडा चौक दिग्रस, शाहेजाद खान शब्बीर खान (२५) रा.गुलिस्तानगर अमरावती, जावेद अहमद खुर्शिद अहमद (३३) रा.बाबा ले-आऊट, यवतमाल को गिरफ्तार किया गया.व। इनके पास से एक लाख ३२ हजार की सामग्री जप्त की गयी। प्रेस कांफ्रेंस मे अपर पोलीस अधीक्षक अमरसिंह जाधव, एलसीबी के प्रमुख मुकुंद कुलकर्णी, पोलीस उपनिरीक्षक संतोष मनवर उपस्थित थे।इस कारवाई में सहायक फौजदार नीलेश शेळके, ऋषी ठाकूर, संजय दुबे, योगेश गटलेवार, साजीद शेख, अमोल चौधरी, किरण श्रीरामे, आशीष गुल्हाने, विनोद राठोड, प्रवीण मेंगर, आकाश सहारे, श्रीधर शिंदे, जयंत शेंडे, यशवंत जाधव, गौरव ठाकरे, नीलेश पाटील शामिल हुए थे।
from New India Times https://ift.tt/2ylg0ER
Social Plugin