जलसंपदा तथा मेडीकल साइंस मंत्री श्री गिरीश महाजन ने मेडिकल कॉलेज का किया उद्घाटन

नरेंद्र इंगले,जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:

जामनेर तहसिल क्षेत्र के पलासखेडा गांव में जलसंपदा तथा मेडीकल साइंस मंत्री श्री गिरीश महाजन की उपस्थिती में क्षेत्र के पहले मेडिकल काॅलेज का शुभारंभ किया गया है।

श्री प्रकाशचंद जैन काॅलेज औफ़ फ़ार्मसी व अनूसंधान केंद्र का उद्घाटन मंत्री जी के करकमलो से किया गया, जिसके बाद मंत्री जी तथा लोकनियुक्त नगराध्यक्ष श्रीमती साधना महाजन के हाथों आयुर्वेदीक मेडीकल काॅलेज तथा अस्पताल की नींव रखी गयी है। रवीवार सुबह 9 बजे प्रस्तावित इस समारोह के लिए महाजन ने मुंबई से गृहनगर पहुंचकर विशेष उपस्थिति दर्ज करायी। इस मेडीकल हब के संस्थापक श्री राजेशकुमार कावडिया और श्री मनोजकुमार कावडिया बंधुओ ने समारोह का उमदा प्रबंधन किया था। कावडिया परीवार द्वारा क्षेत्र के उद्योगविकास में अब तक दिया योगदान निश्चित रुप से रेखांकित करने जैसा है।

अपने संबोधन मे मंत्री जी ने इस मेडिकल सुविधाओं की उपलब्धी को लेकर कावडिया परीवार का सम्मान किया। समारोह के लिए मुख्य अतिथी ईश्वरलाल जैन तथा सुरेश जैन किसी कारण वश मौजुद नहीं रह सके।



from New India Times https://ift.tt/2xGag7i