भाजपा विधायक ने जिला अस्पताल का किया दौरा, मरीजों की आंख में आंसू देख विधायक का पारा हुआ हाई, डॉक्टरों व स्टाफ लगाई फटकार

गणेश मौर्य, अंबेडकरनगर (यूपी), NIT:

टांडा विधानसभा क्षेत्र की विधायक संजू देवी ने मरीजों की शिकायत पर जिला अस्पताल का दौरा किया। वार्ड में जाकर मरीजों को देखा तो उनका दर्द देखा नहीं गया,बेड पर पड़े दर्द से कराह रहे मरीजों की आंखों में आंसू देख वह आपे से बाहर हो गईं और डाक्टरों व स्टाफ को जमकर फटकार लगाई।

विधायक वार्ड में भर्ती मरीजों से कुशल क्षेम पूछा और व्यवस्थाओं के बारे में पूछा जिस पर मरीजों ने कहा कि किसी भी प्रकार की व्यवस्था नहीं है,मरीज चिल्लाते हुए मर जाए मगर कोई सुनने वाला नहीं है,डॉक्टर से लेकर स्टॉफ तक सब अपने में मस्त रहते हैं। वहां गंदगी की भरमार दिखी और दवाइयां भी बाहर से मंगवाने की बात सामने आई जिस पर सी.एम.एस को बुलाकर अव्यवस्थाओं को दिखाया गया। यह सब देख भाजपा विधायक संजू देवी का पारा हाई हो गया। वह अपने आपको रोक नहीं पाईं और डॉक्टरों व स्टॉफ की लापरवाही को लेकर भड़क गई। विधायक ने स्टाफ को जमकर फटकार लगाई। मरीजों ने विधायक को घेर लिया और डाॅक्टर व स्टॉफ के लोगों पर इलाज में लापरवाही बरतने और बाहर से दवा लिखने की शिकायत की। इस पर विधायक की सीएमएस की कॉफी हॉटटॉक हुई। नाराज विधायक ने न सुधरने पर मुख्यमंत्री से शिकायत करने की बात कही और विधायक ने निर्देश दिया और कहा कि सरकार की मंशा पर पानी ना फेरें,सरकार पूरी तरह स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सजग है फिर भी आप लोगों के कारण अगर मरीज को परेशानी हो तो यह बर्दाश्त नहीं होगा,आपकी जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान आत्माराम मौर्य, सतीश दुबे ,सतीश मोदनवाल, मौजूद रहे।



from New India Times https://ift.tt/2QTn9nm