खाना खाते समय मामूली विवाद होने पर सगे भाई ने भाई को मारा पत्थर, भाई की मौके पर ही हुई मौत

रहीम हिंदुस्तानी, झाबुआ (मप्र), NIT:

झाबुआ जिले के मेघनगर थाना क्षेत्र के ग्राम गडवाड़ा में रहने वाले कैलाश पिता रामला ने अपने सगे भाई फ़ितू को खाना खाते खाते किसी बात को लेकर पत्थर मार दिया, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इतना ही नही पागल कैलाश ने अपनी माँ के ऊपर भी पत्थर से हमला किया जिससे उसकी माँ के सिर पर भी चोट आई है। छोटे भाई के द्वारा बड़े भाई को पत्थर से सिर पर वार कर मौत के घाट उतार दिया गया। पारिवारिक रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली यह घटना सामने आई है।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मर्ग कायम कर लिया है। भाई ने भाई को पत्थर क्यों मारा, इसको लेकर पुलिस मामले की खोजबीन कर रही है। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने कैलाश के खिलाफ धारा 302 323 एवं 506 आईपीसी मामला पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया है। ग्रामीण जनों का कहना है कि पत्थर मारने वाला कैलाश मानसिक रूप से पागल है। बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों की शादी भी नहीं हुई है। इस शर्मनाक घटना से गांव के लोगों मातम छाया हुआ है।



from New India Times https://ift.tt/2xOFYzk