आयुष्मान भारत कार्यक्रम में सांसद नंद कुमार सिंह चौहान ने निमंत्रण पत्र की छपाई को लेकर जताई नाराजगी, मंच से सिविल सर्जन को लगाई फटकार, एफआईआर की दी धमकी

मेहलक़ा अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

आयुष्मान भारत योजना के शुभारंभ पर आयोजित कार्यक्रम हेतु प्रकाशित एवं वितरित हुए दो निमंत्रण पत्र में अध्यक्षता और मुख्यातिथि को लेकर सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने मंच से अपना भरपुर ऐतेराज़ ज़ाहिर करते हुए सिविल सर्जन पर एफआईआर दर्ज कराने की भी धमकी दे डाली। उल्लेखनीय है कि आयुष्मान भारत योजना के शुभारंभ कार्यक्रम के एक निमंत्रण पत्र में मुख्य अतिथि के रूप में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस दीदी का नाम छपा था, तो अध्यक्षता हेतु सांसद नंदकुमार सिंह चौहान सहित सभी जनप्रतिनिधियों के नाम सम्मिलित किए गए थे लेकिन अचानक जिला प्रशासन की ओर से एक दूसरा कार्ड तैयार किया गया जिसमें अध्यक्षता हेतु अर्चना चिटनीस दीदी का नाम और मुख्य अतिथि के रूप सांसद नंदकुमार सिंह चौहान का नाम छपा था, अन्य जनप्रतिनिधियों के नाम निमंत्रण पत्र से ग़ायब होने से सांसद नंद कुमार सिंह चौहान ने मंच से इसका विरोध किया और इस पूरे मामले में सिविल सर्जन को टार्गेट बनाते हुए एफआईआर की भी धमकी दे डाली। इस मंच पर सांसद व विधायक / मंत्री गुट की गुटबाज़ी का नज़ारा सब ने देखा।

जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता अजय उदासीन ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन सांसद और मंत्री के दबाव में आकर काम कर रहा है। संबल योजना सहित कुछ सार्वजनिक मंचों एवं कार्यक्रमों में इस प्रकार की गुटीय राजनीति के नज़ारे पहले भी देखे जा चुके हैं। अजय उदासीन के मुताबिक भाजपा और उसके जनप्रतिनिधि अपना जनाधार खो चुके हैं।



from New India Times https://ift.tt/2QU20JG