तिरला में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़े धुमधाम से मनाया गया

पंकज शर्मा, धार (मप्र), NIT:

दिनांक 22/09/2018 को तिरला के बड़ा श्रीराम मंदिर में भागवत कथा के चतुर्थ दिवस पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़े धुमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें कृष्ण तथा वासुदेव जी की झाँकी बनाई गई जिसका श्रृंगार अनुपम था।

भीलवाड़ा राजस्थान से पधारे कथावाचक पं.श्री कर्ण जी शर्मा के द्वारा भागवत कथा का वाचन किया जा रहा है। यह क्रम विगत कई वर्षो से चल रहा है। भागवत कथा के दौरान पं.श्री कर्णजी शर्मा ने कहा कि हमारे जीवन में कृष्ण के आदर्श हर परिस्थितियों में अपने जीवन को जीने की कला सिखाते है।महाराज जी ने श्रीकृष्ण जन्म की कथा को विस्तार पूर्वक बताया और जैसे ही मंदिर परिसर में वासुदेव जी कृष्ण को लेकर पहुंचे जो ही चारों ओर जयघोष गूंज उठी और पुष्प वर्षा की गई। इस दौरान पुरा पांडाल कृष्ण भक्ति से सराबोर हो गया।



from New India Times https://ift.tt/2QSrQhj