उत्कृष्ट विद्यालय छपारा की भूमि पर सामुदायिक भवन बनाने की तैयारी, विधायक ने किया भूमिपूजन, विद्यालय गेटों में लगे थे ताले फिर भी कर दिया गया भूमि पूजन

पीयूष मिश्रा / अश्वनी मिश्रा की स्पेशल रिपोर्ट
सिवनी/छपारा (मप्र), NIT:

उत्कृष्ट विद्यालय छपारा की बाउंड्री वाल के अंदर केवलारी विधायक रजनीश सिंह के द्वारा 21 सितंबर दिन शुक्रवार को मोहर्रम पर्व के अवकाश का फायदा उठाते हुए विद्यालय की भूमि पर सामुदायिक भवन के भूमि पूजन का मामला तूल पकड़ने लगा है।

उल्लेखनीय है कि छपारा में एनएच 7 से लगे उत्कृष्ट विद्यालय की बेशकीमती जमीन पर भू माफिया और पट्टा माफियाओं की नजर तिरछी होने लगी है। लगभग दो-तीन साल पहले उत्कृष्ट विद्यालय की खाली पड़ी जमीन पर 2 दर्जन से अधिक लोगों के द्वारा रातों-रात बांस और बल्ली गाड़ कर कब्जा कर लिया गया था हालांकि शिकायत के बाद राजस्व अमले और पुलिस ने उन कब्जों को तत्काल वहां से हटा दिया था। जिसके बाद तत्कालीन जिला कलेक्टर ने संपूर्ण उत्कृष्ट विद्यालय परिसर की जमीन को जनभागीदारी निधि से बाउंड्री वॉल बनवाकर सुरक्षित भी करा दिया था।

बाउंड्री वाल के गेटों में लगे थे ताले फिर भी हो गया भूमि पूजन

उत्कृष्ट विद्यालय छपारा परिषद की बाउंड्री वॉल में मोहर्रम के पर्व पर एक 23 सितंबर शुक्रवार को अवकाश होने के कारण ताले लगे हुए थे लेकिन केवलारी विधायक रजनीश सिंह सहित छपारा ग्राम पंचायत की सरपंच पूनम सैयाम सहित गिने-चुने कांग्रेसी नेता आखिरकार स्कूल परिसर के अंदर कैसे पहुंच गए यही नहीं स्कूल के बाउंड्री वाल के अंदर पहुंच कर विधायक रजनीश सिंह ने बकायदा भूमि पूजन कार्यक्रम भी कर दिया। बताया तो यह भी जा रहा है कि जिस समाज के लिए सामुदायिक भवन का उत्कृष्ट विद्यालय परिसर के अंदर भूमि पूजन किया गया था उसी समाज के सिर्फ दो लोग ही विधायक के साथ उपस्थित थे। विधायक रजनीश सिंह के द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में एक समाज के लिए सामुदायिक भवन का भूमि पूजन करने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है और छपारा की जनता सहित इस स्कूल में पढ़ने वाले हजारों छात्र-छात्राओं में विधायक रजनीश सिंह और छपारा के तथाकथित कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ आक्रोश भी पनप रहा है। कुछ माह बाद विधानसभा चुनाव में इस बात का खामियाजा कांग्रेश को भुगतना पड़ सकता है।



from New India Times https://ift.tt/2QURmTh