नई दिल्ली, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से निजात पाने का जानिये सबसे अच्छा उपाय । एक एेसा स्कूटर मौजूद हैं बेहद जो किफायती तो है और आपको अच्छी स्पीड भी देता हैं। यह आपको मात्र 80 रूपये मे लखनऊ से दिल्ली पहुंचा देगा।
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को कम करना हमारे हाथ में नही हैं। लेकिन अथर 450 -Ather 450 कंपनी का फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमतों के प्रभाव को कम कर देता है। एक एवरेज मॉडर्न इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज करने में जितनी बिजली खपत होती है, उसके अनुसार लगभग 10 रुपये में ही ये स्कूटर 70 किलोमीटर दौड़ सकते हैं। यानी अगर इस समय पेट्रोल की कीमत (औसत 80 रुपये) से इसकी तुलना करें, तो इतने रुपये में ये स्कूटर 550 किलोमीटर से अधिक चल सकते हैं।
इस स्कूटर की कीमत 84,490 रुपये (दिल्ली में एक्स शोरूम) है। इसमें मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, एंटी थेफ्ट अलाई और रिमोट लॉक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Ather 450 दो रेंज मोड्स, इकॉनमी और पावर के साथ आता है। इकॉनमी मोड में बैटरी अधिकतम 75 किलोमीटर की रेंज देगी, तो पावर मोड में यह 60 किलोमीटर होगी । इसमें एक 2.4 kWh लिथियम आयन बैटरी है, जो BLDC मोटर के साथ मिलकर 5.4 kW का पीक पावर जेनरेट करती है। महज 3.9 सेकंड्स में यह स्कूटर 0 से 40 kmph की स्पीड पकड़ सकता है।
The post 80 रूपये मे लखनऊ से पहुंचेंगे दिल्ली, ये है सबसे किफायती स्कूटर, जानिये कीमत appeared first on News85.in.
from News85.in https://ift.tt/2NzkEsy
Social Plugin