एक शाम राष्ट्रीय एकता के नाम: 2 अक्टूबर को ऑल इंडिया मुशायरा का होगा आयोजन

मक़सूद अली,यवतमाल (महाराष्ट्र), NIT:

स्थानीय पार्षद जावेद अन्सारी मित्र परिवार की ओर से आगामी मंगलवार, 2 अक्तुबर 2018 की शाम 6 बजे ऑल इंडिया मुशायरा का आयोजन “एक शाम राष्ट्रीय एकता के नाम” थीम के तहत किया जा है। पांढरकवडा रोड स्थित रॉयल पॅलेस में यह मुशारा हेागा। इस समय विधान परिषद के पुर्व उपसभापती तथा कांग्रेस के नेता माणिकराव ठाकरे, नसीम खान, जिल्हा कांग्रेस के जिल्हाध्यक्ष आमदार डॉ.वजाहत मिर्झा, बाळासाहेब मांगुळकर, राहुल ठाकरे, मनिष पाटील, नगरसेवक जावेद अन्सारी, रवी ढोक, गाडे पाटील समेत अन्य मान्यवर उपस्थित रहेंगे। इस मुशायरा में प्रख्यात शायर मंजर भोपाली(भोपाल), जौहर कानपुर (कानपुर), शबीना अदीब (कानुपर उ.प्र.), डॉ.अंजुम बाराबंकी (उत्तर प्रदेश), हाशिम फिरोजबादी (हाशिम फिरोजाबादी), खालीद नैयर (अमरावती), डॉ.झिया टाँकी (राजस्थान), डॉ. अहमद निजामी (उज्जैन), टिपीकल जगतीयाली (तेलंगना), शबनम अली (उजैन), मस्तान काशिफ (यवतमाळ), डॉ.अहेमद उरूज (अकोला), अशफाक शाज (यवतमाळ) शामिल होगे। इस मुशायरा में शामिल होने का आह्वान जावेद अन्सारी मित्र परिवार की ओर से किया गया है।



from New India Times https://ift.tt/2O6RlwH