Honor 8X जल्द होगा लॉन्च


ये कहा जा रहा है कि ऑनर 8X को जल्द ही मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है जिसे लेकर कंपनी ने एक पोस्टर रिलीज किया है. पोस्टर में खुलासा हुआ है ये फोन सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा. स्मार्टफोन को पहले ही चीनी सर्टिफिकेशन वेबसाइट TEENA पर देखा जा चुका है |

----advertisment----
पाए 50GB 4G डाटा बिल्कुल फ्री, क्लिक करें

फोन के लीक स्पेसिफिकेशन की अगर बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आ सकता है जहां दोनों कैमरे रियर होंगे. स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओएस पर काम करेगा जहां 7. इंच का फुल HD+ 1080x2244 पिक्सल्स का डिस्प्ले दिया गया है. फोन का ऑस्पेक्ट रेशियो 18:7:9 का है. दूसरे लीक्स की अगर बात करें तो फोन में ऑक्टा कोर 1.8GHz SoC की सुविधा दी गई है. वहीं फोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.



फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जो 16 और 2 मेगापिक्सल के साथ आता है तो वहीं फोन का फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है. फोन की बैटरी 4900mAh की है.

----advertisment----
घर बैठे कमाए 15000 रु महीनाक्लिक करें 

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2nZIYod
via IFTTT