RealMe 2 को 28 अगस्त को नई दिल्ली के एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा. फोन के स्पेक्स को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है. बता दें की इसी साल रियलमी ने अपने अधिकृत कंपनी ओप्पो से अलग होने का एलान किया था. अलग होने के बाद कंपनी पहली बार रियलमी 2 के रूप में अपना पहला स्मार्टफोन उतार रही है. लीक के अनुसार फोन में आईफोन की तरह नॉच डिस्प्ले दिया जा सकता है.
----advertisment----
पाए 50GB 4G डाटा बिल्कुल फ्री, क्लिक करें
बता दें कि RealMe 1 को इस साल मई के महीने में लॉन्च किया जा चुका है जिसकी कीमत 8,990 रुपये थी.फोन में 6 इंच का फुल HD+ स्क्रीन 2160X1080p रेजॉल्यूशन है जो 84.75% स्क्रीन टू बॉडी रेशियो है. स्मार्टफोन में मीडियाटेक 12nm ऑक्टा कोर हिलिय पी60 प्रोसेसर दिया गया है .
\
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2MH1FuN
via
IFTTT
Social Plugin