ये हैं 10 हजार की कीमत में भारत के 4 सबसे दमदार स्मार्टफोन

आज हम उन लोगो के लिए कुछ सबसे दमदार और जबरदस्त फीचर्स वाले स्मार्टफोन लेकर आये है ! इन स्मार्टफोनो की रेंज भी 10000 रूपये से नीचे है और यह स्मार्टफोन दिखने में भी शानदार लग रहे है ! आइये आपको इनके फीचर्स के बारे में बताते है !



XIAOMI REDMI 5 PLUS
इस स्मार्टफोन में 5.99 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गयी है ! जिसका रेसोलुशन 1080 x 2160 पिक्सेल्स दिया गया है ! इसमें 13 एमपी का रियर कैमरा और फ्रंट के लिए 5 एमपी का कैमरा दिया गया है ! इसके अलावा इसमें 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 3 जीबी रैम दी गयी है ! इसमें 4000 एमएएच की बैटरी और 625 स्नैपड्रगन दिया गया है ! इसकी कीमत 9990 रुपए दी गयी है !

----advertisment----
पाए 50GB 4G डाटा बिल्कुल फ्री, क्लिक करें

NOKIA 4
इस स्मार्टफोन में 5.7 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गयी है ! जिसका रेसोलुशन 720 x 1440 पिक्सेल्स दिया गया है ! इसमें 13 एमपी का रियर कैमरा और फ्रंट के लिए 8 एमपी का कैमरा दिया गया है ! इसके अलावा इसमें 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 3 जीबी रैम दी गयी है ! इसमें 3000 एमएएच की बैटरी और 625 स्नैपड्रगन दिया गया है ! इसकी कीमत 9990 रुपए दी गयी है !


Lenovo K5 Play
इस स्मार्टफोन में 5.7 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गयी है ! जिसका रेसोलुशन 720 x 1440 पिक्सेल्स दिया गया है ! इसमें ड्यूल रियर 13+2 एमपी का रियर कैमरा और फ्रंट के लिए 8 एमपी का कैमरा दिया गया है ! इसके अलावा इसमें 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 2 जीबी रैम दी गयी है ! इसमें 3000 एमएएच की बैटरी और 430 स्नैपड्रगन दिया गया है ! इसकी कीमत 7,199 रुपए दी गयी है !

----advertisment----
घर बैठे कमाए 15000 रु महीनाक्लिक करें 

MOTO E4 PLUS

इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गयी है ! जिसका रेसोलुशन 720 x 1440 पिक्सेल्स दिया गया है ! इसमें 13 एमपी का रियर कैमरा और फ्रंट के लिए 5 एमपी का कैमरा दिया गया है ! इसके अलावा इसमें 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 2 जीबी रैम दी गयी है ! इसमें 5000 एमएएच की जबरदस्त बैटरी और 625 स्नैपड्रगन दिया गया है ! इसकी कीमत 7,999 रुपए दी गयी है !

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2BBsiwS
via IFTTT