मुंबई में आवासीय भवन में आग, 4 की मौत, कई के फंसे होने की आशंका

मुंबई,  मुंबई के दादर इलाके में स्थित एक आवासीय भवन में आज सुबह आग लग गयी। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हिन्दमाता सिनेमा के पास स्थित क्रिस्टल टावर की 12वीं मंजिल पर आग लगने की सूचना दमकल विभाग को सुबह आठ बजकर बत्तीस मिनट पर मिली।

मुंबई दमकल विभाग के प्रमुख पी. एस. रहांगदले ने बताया कि आग लगने के कारण उठा धुंआ तेजी से फैला और इमारत में रहने वाले लोग सीढ़ियों आदि पर फंस गये। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने और लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश जारी है। सूत्रों ने बताया कि आठ दमकल गाड़ियां, पानी के चार टैंकर, मुंबई पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।

The post मुंबई में आवासीय भवन में आग, 4 की मौत, कई के फंसे होने की आशंका appeared first on News85.in.



from News85.in https://ift.tt/2OYoOqe