मेघनगर के आजाद चौक पर शार्ट सर्किट से लगी आग से तीन दुकानों में रखा लाखों का माल जल कर राख

रहीम हिंदुस्तानी, झाबुआ (मप्र), NIT; 

​झाबुआ जिले के मेघनगर के आजाद चौक पर रात्रि में लगभग 2:00 बजे अनुमानित शॉर्ट सर्किट से बाबू भाई पान वाले के नाम से प्रसिद्ध रतलामी सेव, मिक्चर, नमकीन, मिठाई, पाउच, मोबाइल बैलेंस, आदि सामग्री की दुकान में आग लग गई।​आग इतनी भयानक थी कि उस आग की चपेट में 3 दुकानें आ गईं जिसमें पान की दुकान सुभाष काका झामर, इलेक्ट्रिक दुकान, चंदू भाई, नमकीन आदी सामग्री की दुकान बाबु भाई की दुकान भी आग की चपेट में आ गई जिससे लाखों का नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है जिस दुकान में रात्रि में आग लगी है उस दुकान के मालिक बाबू भाई अपने पुत्र को लेकर गुजरात के किसी दवाखाने गए हुए हैं।



from New India Times https://ift.tt/2OI6XUg