सैय्यद फैजानुद्दिन, पुसद/ यवतमाल (महाराष्ट्र), NIT;
यवतमाल जिले में कल से होरही लगातार मुसला धार बारिश के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। यवतमाल जिले की अरुनवाती नदी, पैंगंगा नदी, अड़ान नदी, पूस नदी खतरे के निशान से ऊपर बहे रही हैं, वहीं पुसद की पुस नदी में बाहरी बाढ आने की वजह से पुसद से दिग्रस की ओर जाने वाला मार्ग बंद हो चुका है जबकि आज पुसद से उमरखेड़ जाने वाले रास्ते भी बाढ़ की वजा से बंद हो चुके है।
रास्तों के पुल पानी में डूबने की वजह से यवतमाल, नागपुर, जाने वाली गाड़ियां रुकी हुई हैं जिसके चलते रास्तों पर लंबा जाम होने की वजा से मुसाफिरों को काफी देर से परिशानियो का सामना करना पड़ रहा है। नदियों की बाढ़ को बढ़ता देख यातायात पुलिस ने पुल के आस पास सख्त बंदोबस्त लगा कर नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील कर रही है।
from New India Times https://ift.tt/2vRuScI
Social Plugin