नई दिल्ली। राहुल गांधी ने संसद में आंख मारी। अब सारे देश में इसी की चर्चा है। मोदी सरकार के खिलाफ पहले अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने शुक्रवार को भाषण दिया। उन्होंने किसानों, राफेल डील, नोटबंदी पर मोदी सरकार को जमकर घेरा। करीब 35 मिनट के भाषण के बाद राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले भी लगाया लेकिन इसके बाद उन्होंने अपनी सीट पर बैठने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरफ देखा और आंख मारकर पीएम की तरफ इशारा किया।
उनके ऐसा करते ही वह एक बार फिर ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे हैं। बीते दिनों साउथ एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वॉरियर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हुआ था जिसमें वह आंख मारती हुई नजर आती हैं। संसद में राहुल के आंख मारने की इस वीडियो की तुलना प्रिया प्रकाश के वायरल वीडियो से हो रही है।
बता दें कि भाषण खत्म करने के बाद जब राहुल गांधी अचानक पीएम मोदी की सीट पर गए और उन्हें गले लगाया तो पूरा सदन भौंचक्का रह गया। पीएम को गले लगाने के बाद जब राहुल जा ही रहे थे तभी प्रधानमंत्री ने उन्हें वापस बुलाया और उनकी पीठ थपथपाई। एक यूजर ने कहा कि 'मुझे पूरा यकीन है कि राहुल इंटरनेट सनसनी को सोशल मीडिया पर जरूर हराएंगे।'
मध्यप्रदेश और देश की प्रमुख खबरें पढ़ने, MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए (यहां क्लिक करें) या फिर प्ले स्टोर में सर्च करें bhopalsamachar.com
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2mxn76A

Social Plugin