OnePlus 6 पर मिल रहा है बड़ा डिस्काउंट


OnePlus ने अपने हालिया लॉन्च स्मार्टफोन OnePlus 6 पर डिस्काउंट ऑफर का ऐलान किया है. 'Back to School' ऑफर के तहत वनप्लस की खरीद पर HDFC बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से भुगतान करने वालों को 1500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. ये ऑफर छात्रों को ध्यान में रखकर शुरु किया गया है. इसके साथ ही ग्राहकों को  नो कॉस्ट ईएमआई इस फोन पर दी जा रही है. इस ऑफर को एमेजन की वेबसाइट से वनप्लस 6 खरीद कर पाया जा सकता है. 'Back to School' 23 जुलाई से शुरु होकर 30 जुलाई तक चलेगा, जो एमजेन इंडिया और OnePlus.in पर उपलब्ध होगा.

----advertisment----
घर बैठे कमाए 15000 रु महीनाक्लिक करें 

OnePlus 6 को भारत में इस साल मई में लॉन्च किया गया था. इसके दो वेरिएंट 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज और 8 रैम/128 जीबी स्टोरेज बाजार में उतारे गए थे. इसकी कीमत 34,999 रुपये से शुरु होती है. वहीं, टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है. इस छूट के बाद इसे ग्राहक 33,499 रुपये में खरीद सकेंगे.


from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2JEEPyg
via IFTTT