अब्दुल वाहिद काकर, धुले (महाराष्ट्र), NIT;

मिली जानकारी के अनुसार शिरपुर शहर में पिछले कुछ माह से लगातार बाइक चोरी की वारदातें सामने आ रही थी जिसको लेकर स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश भी पनप रहा था। इन घटनाओं को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए शिरपुर क्षेत्र के पुलिस उप अधीक्षक संदीप गावित के निर्देशों के बाद एक स्पेशल टीम का गठन किया। इस टीम की कमान पुलिस उपनिरीक्षक किरण बर्गे को थाना प्रभारी संजय सनाप ने सौंपी थी, जिसमें थाना प्रभारी अधिकारी संजय सांनप को खुफिया सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई की आदिवासी अंचलों में सुनील उर्फ जगन कोली ने शहर के विभिन्न इलाकों से बाइक चुराकर मास्टर चाबी के जरिए ये बाइक लॉक तोड़कर पार हो जाया करता था। पुलिस ने बताया कि ईन चुराई गई बाइकों को आदिवासी समुदाय के मजदूरों को फायनेंस की बाइक बता कर काफी कम कीमत बेच देते था और बाद में बिक्री किए वाहनों से संपर्क भी नही करता था। इस शातिर बाइक चोर आरोपी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी संजय सनाप के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक बर्गे, पुलिस नायक अकील पठान, अमित रनमले, पुलिस कांस्टेबल बांगर, मुकेश पावरा, बापू जी पाटील ने अमृतसर आदि ने धर दबोचा है। पुलिस ने इस कारवाई में हीरो हौंडा की दो बाइक, होंडा की चार, हीरो मोटोकॉर्प की तीन और बजाज की एक बाइक चोर गिरोह के सक्रिय सदस्य कोली से बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
from New India Times https://ift.tt/2Lsy4ES
Social Plugin