बांसडीह(बलिया)। बांसडीह-बलिया मार्ग पर शिवरामपुर के पास राजभर बिल्डिंग मैटीरियल की दुकान से कैशबॉक्स गायब हो गया. कैश बाक्स में एक लाख चार हजार रूपए रखे थे. इलाके में इस तरह की यह दूसरी घटना है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुनील की सीमेन्ट की दुकान है.
सुनील ने बताया दोपहर दुकान पर आए बालू के ट्रक को पीछे गिरवाने के लिए गए थे. जब वापस आय तो मेरे दुकान में से कैश बाक्स गायब था. कैशबाक्स में बिक्री का एक लाख चार हजार था. घटना की सूचना पर आये प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
दुकानदार के भाई अधिवक्ता अनिल कुमार ने कैशबाक्स गायब की सूचना पर कोतवाली पहुंच बताये कि ग्राहकों का पैसा था, और बालू का ट्रक आया था. इसलिए पूरा गल्ला ही था. दुकान के आस पास कोई दुकान भी नहीं है. इस घटना से सभी आवाक है. इसी तरह की घटना कल केवरा चट्टी पर भी हुआ था. दूसरे दिन शिवरामपुर मे इन घटनाओं से दुकानदार दहशत में हैं. पुलिस का कहना है कि मोबाइल गायब की सूचना आयी थी और तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची थी. जांच किया जा रहा है.
The post सीमेन्ट दुकान का कैशबॉक्स गायब, बाक्स में था एक लाख चार हजार रूपए appeared first on बलिया LIVE.
from बलिया LIVE https://ift.tt/2Nvwkbg
via IFTTT
Social Plugin