बलिया। पत्रकार सुरक्षा कानून पत्रकारों का जन्म सिद्ध अधिकार है, तथा राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किये जाने तक अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति का आंदोलन जारी रहेगा. यह बातें बलिया जनपद के तहसील बैरिया स्थित श्रीनाथ बाबा मंदिर परिसर में आयोजित पत्रकारों की बैठक को सम्बोधित करते हुए एबीपीएसएस के सारण(बिहार) जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कही.

उन्होंने कहा कि सरकार को राह दिखाने तथा समाज को जोड़ने वाले पत्रकार आज टुकड़ों में विभक्त हैं. उन्होंने जनपद के पत्रकारों से एबीपीएसएस के अभियान में शामिल होने की अपील की. पत्रकार बच्चा सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पत्रकार लवकुश सिंह, सुधीर सिंह, वीरेन्द्र नाथ मिश्र तथा भानु प्रताप सिंह, कन्हैया तिवारी, अजय कुमार पाण्डेय, आतिश कुमार उपाध्याय, अरविंद कुमार पाठक, अखिलेश कुमार पाठक, विश्वनाथ तिवारी, दयाशंकर तिवारी, देवेन्द्र नाथ तिवारी, अयोध्या साहू हिन्द तथा राजकिशोर सिंह आदि शामिल थे. इस अवसर पर पत्रकार बच्चा सिंह को प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह के निर्देश पर एबीपीएसएस का जनपद संयोजक मनोनीत किया गया.
The post बैठक कर की पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग appeared first on बलिया LIVE.
from बलिया LIVE https://ift.tt/2O5yLSX
via IFTTT
Social Plugin