फरेब व पाखंड में पारंगत हैं केन्द्र व प्रदेश सरकार, सजग रहें-नेता प्रतिपक्ष

बांसडीह(बलिया)। आप सभी कार्यकर्ताओं के ही भरोसे हम लोगो को मिशन 2019 का फतह करना है. आप लोगो को नही भूलना चाहिए कि आप का मुकाबला झूठ बोलने वाले फरेबी व पाखंडी लोगो से है. आप को बराबर सजग एवं सचेष्ट रहने की जरूरत है. लोकसभा चुनाव समय से पहले भी हो सकते है.आप हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहे. उक्त बातें नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी के है जो कि बांसडीह समाजवादी पार्टी के कैम्प कार्यालय में जोन प्रभारी, सेक्टर प्रभारी व पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा. उन्होंने कहा कि पूर्व समाजवादी सरकार के द्वारा कराए गए विकास कार्यो के बारे में जानकारी देनी है. जिससे समाज का हर वर्ग लाभान्वित हुआ था. जबकि आज जिन लोगो की केंद्र व प्रदेश की सरकार है उनके जनविरोधी नीतियों के दुष्प्रभाव से समाज का हर तबका त्रस्त व पस्त है. अंत मे नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि एक बात याद रखिये की समाज के हर तबके के बुनयादी मुद्दों का निदान समाजवादी विचारधारा में ही निहित है.
बैठक में डा हरिमोहन सिंह, राणा प्रताप सिंह, राणा यादव, ऋषिकेष सिंह, अभय सिंह, अशोक यादव, छितेश्वर सिंह, रामाशंकर यादव, एजाज अहमद, देवेंद्र यादव, रविन्द्र सिंह, नन्दलाल राजभर, अरविंद राजभर, अरविंद सिंह मंटू, राकेश तिवारी छोटे, सज्जाद अनवर, राहुल सिंह, मैनुद्दीन,नन्दलाल यादव आदि रहे.अध्यक्षता विधानसभा सपा अध्यक्ष हरेंद्र सिंह व संचालन रविन्द्र सिंह ने किया.

The post फरेब व पाखंड में पारंगत हैं केन्द्र व प्रदेश सरकार, सजग रहें-नेता प्रतिपक्ष appeared first on बलिया LIVE.



from बलिया LIVE https://ift.tt/2L8FFsZ
via IFTTT