बांसडीह(बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के केवटलिया चौबे गांव में मंगलवार की रात में एक विवाहिता ने पंखे के हुक में साड़ी का फंदा लगाकर जान दे दी. रात में बड़े बच्चे को शौच लगी तो वह माँ माँ चिल्लाया और दरवाजा नही खुला तो हो हल्ला हुआ. हल्ला सुनकर आस पास के लोग इक्कठे हुए और दरवाजा तोड़ा. इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को हुक से उतरवाकर पंचनामा करा पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोनी उम्र 26 पत्नी मुकेश गोंड़ ने मंगलवार की रात में पंखे के लगे हुक से साड़ी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. घटना की जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया. मंगलवार की शाम सभी लोग परिवार के लोग खाना खाकर सोने चले गए. मृतका के तीन पुत्रो में से दो पुत्र मोहित उम्र 6 वर्ष, अंश 3 वर्ष व सास एक जगह सोये थे. मृतका अपने सबसे छोटे पुत्र अनीश 3 वर्ष को लेकर अपने कमरे में सोयी थी. रात में बडे बच्चे को शौच लगी तो वह मां को आवाज दिया तो दरवाजा अंदर से बंद था. सास ने दरवाजा खोलवाने का प्रयास किया, नहीं खुला तो हल्ला सुन पड़ोस के लोगों ने आकर दरवाजा का सांकल निकाल पल्ला हटाया तो छत पर लगे हुक में साड़ी का फंदा लगा लटक रही थी. लोगों ने शव को उतारा तो वह मर गयी थी. भोर में इसके मायके डीहंवा से भी परिजन आ गये जिन्होंने ने प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी को फोन से सूचना दी. मौके पर पंहुचे प्रभारी निरीक्षक ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया.
The post संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे के हुक में साड़ी के फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव appeared first on बलिया LIVE.
from बलिया LIVE https://ift.tt/2JzOSob
via IFTTT
Social Plugin