वी.के.त्रिवेदी, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT;
उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी की तहसील गोला गोकर्णनाथ के ब्लाक कुम्भी गोला की न्याय पंचायत जड़ौरा में स्थित प्राथामिक व उच्च प्राथामिक विद्यालय में ग्राम प्रधान व एनपीआरसी ने बच्चों को विद्यालय ड्रेस,बस्ता व किताबें वितरित की।ड्रेस,बस्ता व किताबें पाकर बच्चों के खिल उठे।
इस अवसर पर एनपीआरसी अवधेश कुमार वर्मा ने बच्चों को पढ़ाई के महत्व को विस्तार से बताया और आगे कहां कि एक ऐसा गुरू ही है,जो अपने शिष्यों को सदमार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है और ऊचाईयों तक ले जाता है।इसलिए अपने माता पिता के साथ साथ अपने गुरू व अपने से बड़ों का हमेशा आदर,सम्मान करना चाहिए।जो बच्चा प्रतिदिन अपने माता पिता और गुरू का आशीर्वाद लेता है वह सदैव सफल होता है।इसी श्रंखला में ग्राम प्रधान ने भी बच्चों को पढ़ाई लिखाई से सम्बधित बहुत सी रोचक जानकारियां दी,और मन लगाकर पढ़ाई करने को कहा।इस अवसर पर दोनों विद्यालयों के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
from New India Times https://ift.tt/2zSs9nX
Social Plugin