जावेद अंसारी, मुबारकपुर/ आजमगढ (यूपी), NIT; 

इसी क्रम तन्जीम आशिकाने औलिया के तत्वावधान में नगर के अलीनगर स्थिति ईदगाह में पूरे कस्बे के लोग इकट्ठा होकर गुनाहों का माफी मांगते हुए अल्लाह ताला से बारिश के लिए दुआएं मांगी। ईदगाह में एक घण्टे पूर्व समय ही बूढे, बच्चे व नौजवान पहुंच गये और निर्धारित समय पर मौलाना सैदरूलवरा ने दूआख्वानी के दौरान कहा कि आज मनुष्य अपने मूल कर्तव्यों से हटते जा रहे हैं। अल्लाह की इबादत से दूर लूटखशोट में मस्त हैं।जिसका परिणाम आज सबके सामने है। आज हमें गुनाहों की माफी मांगते हुए उसके बताये हुए रास्ते पर चलने का पक्का इरादा कर लें।मुफ्ती मुहम्मद आजम ने कहा कि अपने मालिक को ठीक से याद कर ले तो अल्लाह ताला अपने रहमतों से मालामाल कर देगा। लोग अपने कर्तव्यों समय विमुख हो रहे है।जिसका परिणाम सबके सामने है। हमे ज्यादा से ज्यादा अल्लाह ताला से अपने गुनाहों की माफी मांग कर बारिश के लिए दुआ करनी चाहिए।
इसी क्रम में जुमा के नमाज के बाद अल जामेय अतुल असरफिया, राजा मुबारक शाहजामा मस्जिद, हास बाबा मस्जिद पुरारानी आदि जगहों पर बारिश के लिए दुआएं की गयीं।
इस अवसर पर मौलाना मुहम्मद महबूब अजीजी, जावेद अहमद ,मौलाना अख्तरहुसैन,गुलाम रब्बानी, क्षेत्र के सभासद मो जावेद अंसारी लाईन मैन , हाजी अजीजुर्रहमान मुहम्मद उस्मान आदि लोग शामिल रहे।
वही शर्बत की भी ब्यवस्था रही। रात साढ़े 8 बजे से बारिश सुरु होने पर लोगों के चेहरे खिल उठे और किसान भी काफी खुश नजर आए।
from New India Times https://ift.tt/2uEZBJo
Social Plugin