4जी को लॉन्च हुए 3 साल हो गए हैं सबसे पहले Airtel कंपनी ने 4G सर्विस को लांच किया था।इसके बाद अन्य कंपनियों ने 4g सर्विस को पेश किया है और रिलायंस जियो ने 4जी के जरिए धूम मचा दी है।
BSNL अब 4जी को पूरी तरह से लॉन्च करने के लिए तैयार है।इस साल फरवरी में BSNL ने केरल में 4G सर्विस के लिए टेस्टिंग शुरू की थी। वहीं, अब लग रहा है कि कंपनी पूरी तरह से इसे नेशनवाइड रोलआउट करने के लिए तैयार है।BSNL ने 4G सिम पूरे इंडिया में सेल करना शुरू कर दिया है। इन सिम को 20 रुपए में पोस्टपेड और प्रीपेड यूजर्स के लिए पेश किया जाएगा।केरल में BSNL ने मौजूदा 3जी स्पेक्ट्रम का उपयोग करके 4जी सेवाएं लॉन्च की हैं, लेकिन उन्होंने कर्नाटक राज्य में पहला 4जी टावर चालू किया है।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2IAet3T
via
IFTTT
Social Plugin