स्मार्टफोन बनाने वाली भारतीय कंपनी कॉर्बन मोबाइल्स ने नया स्मार्टफोन Frames S9 को लांच किया है। फोन की कीमत 6790 रूपये है लेकिन कैशबैक के बाद इसकी कीमत प्रभावी 4790 रूपये होने का दावा किया गया है। फोन की सबसे अहम खासियत ड्यूल सेल्फी कैमरा है।
अब बात फोन के स्पेसिफिकेशन की : इसमें 5.2 इंच का एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले है। जिसका रेसोलुशन 720*1440 पिक्सल है। इसमें 1.25 गीगाहर्टज का क़्वार्ड कोर प्रोसेसर है। फोन में 2जीबी की रैम है और स्टोरेज के लिए 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे एसडी कार्ड से 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
अब बात करते है कैमरे की, तो इसमें 8 मेगपिक्सल का रियर कैमरा दिया है। जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है। सेल्फी के लिए ड्यूल फ्रंट कैमरा है जो 8+8 मेगापिक्सल के साथ है। इसमें बोकेह मोड, ब्यूटी मोड, पनोर्मिक व्यू और टाइम्स लेप्स जैसे फ़ीचर दिया गया है।
यह फोन एंड्राइड के नूगा 7.0 पर आधारित है जिसमे ड्यूल सिम का सपोर्ट है। फोन में फिंगर प्रिंट सेंसर भी है जो बैक साइड पर है। इसमें 2900 एमएएच की बैटरी है। फोन 4जी विओएल्टीई को सपोर्ट करता है।
अब बात करते है बेवकूफ बनाने वाले कैश बैक ऑफर की: इसके लिए आपको सबसे पहले 6790 रूपये फोन खरीदते समय देने होंगे। कंपनी एयरटेल की तरफ से 2000 रूपये का कैश बैक दे रही है। इसके लिए आपको पहले 18 महीने के अंदर 3500 रूपये का रिचार्ज करवाना होगा जिसमें आपको 500 रूपये वापस मिलेगा फिर अगले 18 महीने में 3500 रूपये का रिचार्ज करवाना होगा तो 1500 रूपये वापस मिलेगा। मतलब 6 हजार के फोन में 7000 रूपये का रिचार्ज करवाना होगा।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2wyimlb
via
IFTTT
Social Plugin