बीएसएनएल की ओर से 39 रुपये का नया प्लान पेश किया गया है जो प्रीपेड कस्टमर्स के लिए है। कंपनी की ओर से यह पैक 10 दिनों की वेलिडिटी के साथ पेश किया गया है। जैसा कि हमनें पहले ही बताया कि यह एक वॉयस पैक है जो यूजर्स को सिर्फ वॉयस कॉल की सुविधा प्रदान करता है। 39 रुपये का रिचार्ज कराने पर बीएसएनएल अपने ग्राहकों को 10 दिनों के लिए आॅननेटवर्क व आॅफनेटवर्क अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल दे रही है।
प्लान के अंदर दी जाने वाली वॉयस कॉल का यूज़ रोमिंग के दौरान भी फ्री रहेगा। बेशक इस प्लान में इंटरनेट डाटा नहीं मिल रहा हो लेकिन कंपनी यूजर्स को फ्री कॉलर ट्यून सर्विस (पीआरबीटी) की फ्री सर्विस भी दे रही है। ग्राहक 10 दिनों तक अपनी पसंद के अनुसार कोई भी कॉलर ट्यून मुफ्त में लगवा सकते हैं। कंपनी की ओर से ये दोनों प्लान्स दिल्ली और मुंबई को छोड़कर पूरे भारत में लागू कर दिए गए हैं।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2rtAyHR
via
IFTTT
Social Plugin