पूरी दुनिया में लगभग 70 से 80% स्मार्टफोन धारक एंड्रॉयड यूजर है और यदि आप भी Android के उपयोग करता है, तो यह पोस्ट आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकता है। हाल ही में Android ने अपने नए वर्जन Android P को लांच कर दिया है। आइये जानते हैं Android P से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में..
Android का यह नया वर्जन Android के पुराने वर्जन से काफी अलग होगा। इसमें आपको कई तरीके की नई खूबियाँ देखने को मिलेंगे। हालांकि Android का यह वर्जन काफी समय पहले ही लांच हुआ था। परंतु उस वक्त उसका बीटा वर्जन ही रिलीज हुआ था, लेकिन हाल ही में गूगल ने इसका स्टेबल वजन भी रिलीज कर दिया है। लेकिन देखना यह है कि यह आपके स्मार्टफोन तक कब तक पहुंच सकता है। स्मार्टफोन उपयोगकर्ता भी इस वर्जन को लेकर काफी उत्साहित हैं।
यह वर्जन सबसे लेटेस्ट है अर्थात इसमें आपको किसी भी तरह का कोई भी बग देखने को नहीं मिलेगा। इस वर्जन का फ्लो काफी अच्छा है। इसका नया वर्जन काफी फ़ास्ट और स्मार्ट होगा, यानी इसमें आपको सभी चीजें स्मार्ट मिलेंगी इसका एक सबसे अच्छा उदाहरण यह है कि, जब भी आप अपने हेडफोन को लगाएंगे यह तुरंत आपके लिए प्लेलिस्ट खोल देगा और उसमें सभी जिन गानों को आप सबसे ज्यादा सुनते हैं उस वक्त वह गाना आपके सामने सबसे पहले ला देगा। ऐसे ही कुछ नया और स्मार्ट फीचर देखने को मिलेंगे आपको Android P में।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2KcPEsd
via
IFTTT
Social Plugin