एस.पी.मिश्र।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में U.G.C., H.R.D.C द्वारा आयोजित शैक्षिक पुनश्चर्या कार्यक्रम मे दिनांक 30 मार्च से 26 अप्रैल 2018 तक आयोजित है । प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में प्रो0 संदीप के0 मलहोत्रा ने बताया कि जैव सूचक कारबनिक प्रदूषण के बारे मे तथा परजीवी के विभिन्न घटकों के बारे मे एवं पारसथिति त्रंत्र के विषय में विस्तार से बताया । इनहोने गंगा जल , पीने के पानी और समुद्र जल की आवश्यकता पर रोचक तथ्य प्रस्तुत किया । जिसमें आज देश में पर्यावरण की बहुत ही समस्या है । चारों तरफ गाडिय़ों , कंपनियों की सबसे अधिक केमिकल फैला हुआ है ।
जीवन के लिए कहा जाए कि जल ही जीवन हैं। आज चारो तरफ जहां तक नजर जाती है हमें वहां पर गंदगी नजर आती है । हमें सबसे अधिक हमारे शरीर के लिए आवश्यक है कि शुद्ध जल , शुद्ध हवा , शुद्ध भोजन जिससे अधिक रोग रहित होकर सुखद जीवन जी सकें । देश भर में चारों तरफ कंपनियों के आने से नदियों में शुद्ध जल नहीं रह गया है ।सभी केमिकल युक्त पानी फैल रहा है ।अपनी शरीर के बचाने के लिए हमेशा शुद्ध वातावरण में रहना चाहिए ।आज द्वितीय सत्र में प्रो0 बेचन शर्मा द्वारा पेस्ट्री साईड से मानव सवाथय और प्रदूषण पर प्रभाव विषय पर विभिन्न बीमारियों के बारे मे बचाव , उपाय , सुझाव से अवगत कराया । इस अवसर पर UGC. HRDC के डायरेक्टर प्रो0 आर0 के0 सिंह जी ने आये हुए अतिथि शिक्षाविदों का आभार प्रकट किया ।उन्होंने कहा कि जो भी शिक्षाविद आपके पुनश्चर्या कार्यक्रम में आ रहे हैं वो अपने विषय में इतनी अधिक खोज व शोध कार्य कर चुके हैं । U.G.C-- H.R.D.C.की तरफ से आभार धन्यवाद प्रकट करता हूँ । इस अवसर पर देश भर के 50 शैक्षणिक संस्थानों से आये हुए शिक्षकों मे श्री एस0 पी0 मिश्र असिस्टेंट प्रोफेसर विशेष शिक्षा विभाग एवं सूचना जनसंपर्क अधिकारी , जे0 आर0 विकलांग विश्वविद्यालय , चित्रकूट और डा0 शिखा मिश्रा वाराणसी, सुश्री शुभांगी त्रिपाठी इलाहाबाद , डा0 सिमता , डा0 अनामिका सिंह नई दिल्ली , डा0 रुचिका वर्मा इलाहाबाद , डा0 शालिनी सिंह इलाहाबाद ,डा0 प्रमिता इलाहाबाद , सुश्री श्रद्वा रायबरेली , डा0 अरूण चतुर्वेदी उताराखंड , डा0 राजेश प्रसाद चंपारण, दादा साहेब मुरली धर अंबेडकर नगर , श्री मिलिंद गोपीचंद ठाकरे सिनर, श्री संजय करके , डा0 अभिजीत कुमार बिहार ,डा0 अरूण कुमार सिंह प्रतापगढ़ , डा0 सुशील कुमार पाठक चंद्रपुर सहित देश भर से 50 शैक्षिक संस्थानों के शिक्षक गण प्रतिभात कर रहे हैं । UGC. HRDC के विभागीय लोगों मे श्री तेज नारायण चौधरी , श्री अर्जुन सिंह , शुभम उपस्थित रहे।
Social Plugin