सीतामढ़ी (भदोही) से रामकृष्ण पाण्डेय की रिपोर्ट। इन दिनों बढ़ती जनसंख्या के बीच बढ़ती बीमारियों से बचाव या स्वास्थ्य सुरक्षा में सहायक 'योग' ने दुनिया में अपना अलग स्थान बना लिया है। योग गुरु बाबा रामदेव लोगों को जहां योग का प्रशिक्षण देते नजर आ रहें हैं वहीं इससे मिलने वाले लाभ के प्रति लोगों को जागरूक कर भारतीय प्रधानमंत्री व मौजूदा सरकार ने इसे अलग पहचान देने का काम किया है। योग को बढ़ावा देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 'विश्व योग दिवस' भी मनाया जाने लगा है। भारतीय युवा भी हर क्षेत्र में अपनी अमिट छाप देश ही नही अपितु विदेशों तक छोड़ रहे हैं। वो कहते हैं न कि मन में अगर किसी कार्य के प्रति जज्बा हो और व्यक्ति ठान ले, तो वह उसे हासिल कर लेता है। कालीन नगरी के युवा भी किसी से और किसी क्षेत्र में पीछे नही हैं।
बता दें कि भदोही जिले के सुरियावां थाना क्षेत्र के लोकमनपुर गांव निवासी योग प्रशिक्षक अनूप कुमार पाण्डेय पुत्र मनोज पाण्डेय भारत की योग विधा का चीन के नानिंग शहर में प्रशिक्षण देने के लिए 4 अप्रैल को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा से रवाना हुए। बताते चलें कि चीन रवाना होने से पहले वे जिले केे कोइरौना स्थित श्री विश्वनाथ पाण्डेय कान्वेंट इण्टर कालेज सहित कई स्कूलों में योग की बारीकियों को बताकर बहुत लोगों को लाभान्वित कर चुके हैं।
गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले अनूप पाण्डेय योग के क्षेत्र में अपनी मंजिल के तलाश में काफी दिनों से प्रयत्नशील हैं। वे 6 माह तक योग प्रशिक्षक के रूप में कार्य करने चीन देश गये हैं। जिले व देश, प्रदेश का नाम रौशन करने वाले इस युवा की लोग प्रसंशा कर रहे हैं। वहीं उनके गृह गांव लोकमनपुर में मिठाईंयां खिलाकर हर्ष व्यक्त किया गया। अनूप के दादा श्री रामजीत पाण्डेय ने बताया कि अनूप ने उत्तराखण्ड के ऋषिकेश स्थित योग संस्थान से योग प्रशिक्षण प्राप्त किया है। वह मयूर आसन, सर्वांग आसन, उड्डियान बंधू, महाबंधु, धनुरासन व प्रणायाम सहित भारत की योग विधा के समस्त गूढ़ आसनों का खासा जानकार व पारंगत है। निश्चित ही हमारे देश की योग विद्या से चीन ही नही विश्व के सभी देश लाभांवित होगें। और भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने साकार होने की ओर अग्रसर होंगे। हर्ष व्यक्त करने वालों में ग्राम प्रधान सुमन देवी, अमरजीत पाण्डेय, संजय दूबे, कौलेश्वर प्रसाद, कल्लू पाण्डेय सहित कई लोग थे।
Social Plugin