फखरे आलम,घनश्यामपुर/दरभंगा।
घनश्यामपुर: लोहिया स्वच्छता मिशन की सत प्रतिशत सफलता को लेकर शुक्रवार को ब्रह्मपुरा मसवासी पंचायत की मुखिया बेबी देवी के नेतृत्व में स्वच्छताग्राह में स्वच्छता रैली निकाली इसमें स्कूल के शिक्षक छात्र व छात्राओं के इलावा आंगनबाड़ी सेविका व सहायका विकास मित्र पंचायतप्रतिनिधि व ग्रामीणों ने भाग लिया रैली मसवासी अहिरैन महादलित टोल होते हुए नवटोल गांव तक गई इसमें स्वच्छताग्रही ने ग्रामीणों से खुले में शौच न करने और शौचालय बनाकर बीमारियों से बचने की आग्रह किये व सभी लोगों ने स्वच्छता के प्रति संकल्प लिया मौके पर बीडीओ अहमर अब्दाली, मुखिया पति संतोष साहू वार्ड सदस्य व ग्रामीण मौजूद रहे।
Social Plugin