विपुल पाण्डेय, कवरेज इण्डिया भदोही।
भदोही- तहसील ज्ञानपुर अंतर्गत अकोढ़ा गांव में मुख्य सड़क के बगल में बृजभूषण त्रिपाठी के द्वार पर खड़े ट्रैक्टर की बैट्री कल रात चोर उठा ले गये। इससे पहले अभी 15 दिन पूर्व यहीं से 50 मीटर दूर 'दक्षिणमुखी श्रीहनुमान मंदिर' काशी-प्रयाग मध्य के बगल में भीषण चोरी हुई थी, जिस मामले में ऊंज थानाध्यक्ष विवेक उपाध्याय सहित उच्चाधिकारियों ने दावा किया था कि 1 सप्ताह के अंदर चोर गिरफ्त में होगा लेकिन अभी तक फिंगर प्रिंट वगैरह से सिर्फ 60-70% कामयाबी का दावा किया जा रहा है लेकिन कोई खुलासा नहीं हो पाया है। यही समीप में इसी मुख्यमंत्री कोटे सुसज्जित रोड पर कुछ दिनों पूर्व चोरों ने मुन्नीलाल पाठक के यहां भी हाथ सफाई का प्रयास किया था लेकिन चोरों को कोई विशेष सफलता नहीं मिली और अंधेरा करने हेतु निकाला हुआ एलईडी बल्ब लेकर चले गये। हैरानी इस बात की है कि इसी रोड से ऊंज थाना के प्रभारी भी रात में गस्त लगाते हैं और रोज रात को सायरनबाज गाड़ी का गस्त होता है। पुलिस प्रशासन के लिए भले ही ऐ छोटी मोटी घटनायें हैं लेकिन इन्हीं घटनाओं से चोरों का मनोबल बढ़ रहा है और भविष्यत बड़ी घटना को चोर अंजाम दे सकते हैं, ऐसी चर्चा स्थानीय ग्रामवासियों में चल रही है। सिर्फ एक छोटे से इस गांव का यह हाल नहीं है बल्कि अन्य गांवों में भी ऐसी छूट-पूट घटनायें होती रहती है। ज्ञात हो कि भदोही एसपी ने भी 15 दिनों पूर्व चिंता जाहिर करते हुये चोरी की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए पैदल गस्त का निर्देश जारी किया है लेकिन चोरों में पेट्रोलिंग सायरन का कोई खौफ नजर नहीं आ रहा है।
Social Plugin