इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली द्वारा आयोजित मानव संसाधन विकास के अंतर्गत आज दिनांक 02 अप्रैल 2018 के प्रथम सत्र में प्रो0 यू 0 सी0 श्रीवास्तव ने स्वाथय संबधी बचाव एवं उपाय विषय पर हेपेटाइटिस , कालारा ,मलेरिया ,पीलिया ,इन आकसीबडेंट डायरिया , मियादी बुखार , के विभिन्न लक्षण तथा उससे बचाव और लोगों के खानपान से लेकर दिन की डायट व बैलेंस मे सावधानियां विभिन्न पहुलुओं पर गंभीरता पूवक चर्चा की । उन्होंने कहा कि इलाज से पहले बचाव ही सबसे बडा उपाय है । इसी तरह आज दितीय सत्र के इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एशोसिऐट प्रोफेसर डा0 अनुपम पांडेय जी ने भूगोल के ' भौगोलिक आधार पर ईसटीफन हांकिस का योगदान ' विषय पर प्रशंशनीय उद्गार के प्रणेता रहे ।
उन्होंने एलवर्ट आइंस्टीन तथा हाकिंस के सिद्वांतों के आधार पर अद्भुत ब्याखान प्रस्तुत कर सभी प्रतिभागियों का दिल जीत लिया । पांडेय जी ने धरती पठार , जलवायु , जवालमुखी , भूकम्प , सतहें , आदि पर ,, गागर मे सागर भरने की कहावत को चरितार्थ किया । विभिन्न भौगोलिक परिसिथतियों को अपनी ऊर्जा वान ओज से ओत- प्रोत होकर विभिन्न हाव - भाव से पूरे तीन घंटे तक कक्षाओं में शंमा बाधे रखा । UGC- HRDC. के डायरेक्टर प्रो0 आर0 के0 सिंह जी ने इस अदभुत आयोजन मे अपनी अतुलनीय भूमिका से प्रतिदिन नये- नये शिक्षाविदों को एक मंच पर लाकर शैक्षिक प्रतिभागियों को श्रवण का अवसर प्रदान कर रहे हैं।
विभागीय लोगों मे श्री तेजनारायण चौधरी , श्री अजुर्न सिंह , लगातार इस कार्यक्रम में अपनी भूमिका निभा रहे हैं । इस अवसर पर श्री सूर्य प्रकाश मिश्र , असिस्टेंट प्रोफेसर एवं सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी , जगद्गुरु रामभद्राचार्य विकलांग विश्वविद्यालय चित्रकूट ।तथा डा0 शांत चतुर्वेदी डा0 पवन त्रिपाठी , डा0 राकेश दिवेदी , डा0अरुण चतुर्वेदी उतराखंड , डा0एस0एन0 पाठक इटावा , अनामिका सिंह दिल्ली , श्रद्वा सिंह रायबरेली , सिमता ,सुंभागी मिश्रा बीएचयू काशी , सहित देश - भर से शैक्षिक संस्थानों से 50 प्राध्यापक गण प्रतिभाग कर रहे हैं।
Social Plugin