कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क इलाहाबाद
इलाहाबाद। 3 दिन पूर्व गोली लगने से घायल हुए यूनाइटेड कालेेज के छात्र शिवम् की आज इलाज के दौरान मौत हो गई जिसके बाद छात्रों ने बवाल शुरू कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सैकड़ों की तादात में क्षात्र कालेज के बाहर विरोध कर रहे हैं, इस दौरान क्षात्रों नें कई वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। बता दें कि कल शिवम को शंकुतला हॉस्पिटल से लखनऊ रेफर किया गया था, लखनऊ में सभी अस्पतालों ने शिवम को भर्ती करने से मना कर दिया जिसके चलते आज सुबह शिवम की मृत्यु हो गयी।एक गोली पेट में दूसरी हृदय पर और तीसरी पैर के जांघ पर लगी थी! शिवम् को गोली मारने वाले अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं, परिजनों का आरोप है कि पुलिस दोषियों की मदद कर रही है।
Social Plugin