शैलेष यादव।
इलाहाबाद के कैंट थाना अंतर्गत राजापुर स्थित आशा हॉस्पिटल के बगल में बने नाले में एक व्यक्ति की बॉडी मिलने से मचा हड़कंप ! लोगों की जुटी भीड़ ! सूचना के बाद हंड्रेड डायल और सिविल लाइंस पुलिस के साथ कैंट पुलिस पहुंची मौके पर ! आपको बता दें कि जिस व्यक्ति की नाले में बॉडी मिली है वह राजापुर का ही रहने वाला है ! जिसका नाम लव सिंह पुत्र हिम्मत सिंह R/O बालाजी मेडिकल स्टोर राजापुर के बगल में रहता है ! लव सिंह इलेक्ट्रॉनिक का काम करते हैं और उनके लड़के को किसी ने सूचना दी कि इनके पिता की बॉडी नाले में पड़ी हुई है ! सूचना लड़के ने पुलिस को दी उसके बाद मौके पर पहुंची ! पुलिस छानबीन में जुटी ! पुलिस की पूछताछ में लव सिंह की लड़की ने बताया कि इनके फादर ड्रिंक भी करते हैं ! फिलहाल अभी मामला स्पष्ट नहीं हो पा रहा है ! नाले के बाहर कपड़े भी पुलिस को मिले ! जिससे यह सिद्ध होता है कि पहले कपड़ा उतारकर या वह नाले में खुद गिराया किसी ने गिराया ! पुलिस अभी जांच कर रही है !
Social Plugin