जंघई। टिकट दलालों के खिलाफ युवा हुए लामबंद, दिया ज्ञापन


कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क जंघई।
जंघई। जौनपुर/इलाहाबाद।लगभग पंद्रह दिन से चल रहे टिकट दलाली रोकने के अभियान में आज जंघई परिक्षेत्र के तमाम युवाओं ने आरपीएफ प्रभारी रोहतास की अनुपस्थिती में ASI जे. आर. मीणा को ज्ञापन सौंपा और आरक्षण केन्द्र पर चल रही टिकट दलाली को रोकने की मांग की। इस मौके पर दर्जनों युवाओं ने एक स्वर में उपरोक्त प्रकरण पर अपनी सहमती जताई। समाजसेवी मंगला तिवारी ने बताया कि यदि इस ज्ञापन के बाद भी स्थानीय प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की तो हम इस मामले की शिकायत रेल राज्य मंत्री उत्‍तर प्रदेश मा. मनोज सिंहा जी से करेंगे।

बता दें कि जंघई जं रेलवे स्टेशन पर टिकट दलाल पूरी तरह से हावी हैं, स्थानीय लोगों का यह आरोप है कि इस कार्य में रेलवे प्रशासन के ही कुछ लोग शामिल हैं जिससे टिकट दलालों के हौंसले बुलंद हैं। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से रोहित तिवारी (सोनू), विजय मिश्रा,  विवेक तिवारी, आशीष शुक्ला, अरविंद शुक्ला, संजय दुबे, लवकुश तिवारी, भीम पांडेय, नीरज शुक्ला किशन शुक्ला आशीष मिश्रा, अंकित मिश्रा, अनुज मिश्रा, अभिनव तिवारी, सचिन तिवारी, दीपक मिश्रा, संजय तिवारी, संतोष तिवारी, अनुज तिवारी, मनीष दुबे, सर्वजीत तिवारी, शिव यादव, समीर प्रजापति, गोलू तिवारी, नीरज तिवारी, राहुल पांडेय, रोहित पांडेय, अभिषेक पांडेय, सोनू पांडेय, रोहित सिंह, विशाल तिवारी, धीरज तिवारी, राकेश तिवारी भौकाल गुरु, राजेश तिवारी, चिंतामणि तिवारी, शुलभ तिवारी, छोटू तिवारी,  राजेश उपाध्याय, रवि तिवारी के साथ ही क्षेत्र के समस्त आम नागरिक उपस्थित रहे।