चर्चित अमित हत्याकांड़ का आरोपी पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार, पुलिस की गोली लगने से हुआ घायल

फोटो - बदमाश तारबाबू

रिपोर्ट- प्रदीप पण्ड़ित।
यूपी की बुलन्दशहर पुलिस की एक बार फिर बदमाशों से मुठभेड़ हो गई , इस मुठभेड़ में पुलिस की एक गोली  25 हज़ार के इनामी बदमाश सुरेंद्र उर्फ तारबाबू को लगी है । आपको बता दें कि इनामी बदमांश तारबाबू वर्ष  2017 में सिकन्द्राबाद में हुए चर्चित अमित हत्याकांड का मुख्य आरोपी है । यह इनामी बदमांश तारबाबू फिरोजाबाद का मूल निवासी है । हत्या के बाद से ही इनामी वांछित चल रहा था । बदमाश मृतक अमित के परिजनों को मुक़दमा वापस लेने की धमकी भी दे रहा था ।
       
पुलिस की माने तो पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि इनामी तारबाबू  आज मृतक परिजनों पर हमले की फ़िराक में घूम रहा है  , उसके बाद सिकन्द्राबाद पुलिस निजामपुर की तरफ से जौली रोड़ पर पहुंचकर इनामी बदमाश की घेराबंदी कर दी , तो इनामी बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू करदी । जवाबी कार्यवाही करते हुए सिकन्द्राबाद पुलिस की तरफ से भी फायरिंग की गई , और पुलिस की एक गोली इनामी तारबाबू को लग गई, जिससे वह घायल हो गया । पुलिस ने इनामी बदमास से तमन्चा और कारतूस के खाली खोखे बरामद किए हैं  ।  घायल इनामी बदमाश को पुलिस ने ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया । जहां उसका इलाज चल रहा है ।कहा जा सकता है कि अगर पुलिस यूँही बदमाशों से मुठभेड़ करती रही तो अपराध, और अपराधियों पर पुलिस किसी हद तक लगाम कस सकेगी।