कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क बुलंदशहर।
यूपी के बुलन्दशहर में एक दलित युवती को दूसरी जाति के युवक ने शादी का झांसा देकर एक साल तक रेप करता रहा ।युवती ने जब आरोपी युवक पर शादी का दवाब बनाया तो आरोपी और उसके परिजनों ने दलित बताते हुए उसके साथ शादी से इंकार कर दिया । पुलिस ने युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कारवाही शुरू कर दी ।
बुलंदशहर पुलिस ऑफिस पर यह है वह दलित युवती जो की न्याय की गुहार लगा रही है । यह पीड़िता बुलन्दशहर के नरसेना थाना क्षेत्र की रहने वाली है । पीड़िता के अनुसार वह ग़ाज़ियाबाद में नौकरी करती है और ग़ाज़ियाबाद में ही रहती है । आरोपी ने पहले उसे प्यार में फंसा लिया जिसके बाद युवक पीड़िता को शादी का झांसा देकर सालभर से उसके साथ रेप करता रहा, लेकिन जब युवती ने शादी के लिए कहा तो आरोपी युवक ने युवती से जाति सूचक शब्द कह कर अपमानित कर जान से मारने की धमकी दे शादी करने से इंकार कर दिया।घटना की जानकारी मिलने पर आला अधिकारी मुकदमा दर्ज कर जांच कर कार्यवाही करने का दावा कर रहे हैं।
Social Plugin