जानिए आखिर क्युं जिलाधिकारी ने रुकवाई शादी


कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क।
गया।गुरारू प्रखंड अंतर्गत कनौसी पंचायत के बलखोड़ा ग्राम निवासी मुन्ना चंद्रवंशी एवं रानी देवी की पुत्री रेशम कुमारी ने जिलाधिकारी को गोपनीय पत्र लिखकर अवगत कराया कि उसकी उम्र 15 वर्ष है और उनके माता-पिता उसकी इच्छा के विरुद्ध गुरुआ के रघुनाथ खास ग्राम निवासी शिव कुमार चंद्रवंशी के पुत्र पवन कुमार के साथ शादी करने जा रहे हैं। रिश्ता तय हो चुका है, जबकि वह आगे पढ़ाई करना चाहती है। शादी से इनकार करने पर माता-पिता द्वारा प्रताड़ित की जा रही है। साक्ष्य के रूप में आधार कार्ड की छायाप्रति संलग्न की थी।  04 अप्रैल को पत्र प्राप्त होते ही जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह स्वयं 05 अप्रैल के अपराहन 2:30 बजे अनुमंडल पदाधिकारी टिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी गुरारु, थाना प्रभारी कोंच के साथ गुरारु प्रखंड के कनौसी पंचायत के बलखेड़ा ग्राम अवस्थित मुन्ना चंद्रवंशी के घर पहुंच कर रेशम कुमारी से मुलाकात की।

उन्होंने उनके माता-पिता को समझाया और कहा कि काम उम्र में शादी करना कानूनन जुर्म है। ससरकार द्वारा बालिकाओं को पढ़ने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है, जिनमें पोशाक योजना, साइकिल योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना शामिल है। उन्होंने मुन्ना चंद्रवंशी को रेशम कुमारी की आगे की पढ़ाई जारी रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कनौसी पंचायत के मुखिया लालदेव यादव को कहा कि पंचायत में बाल विवाह नहीं हो यह मुखिया की व्यक्तिगत जिम्मेवारी है। उन्होंने थाना प्रभारी कोंच को रेशम कुमारी के परिवार पर नजर रखने की हिदायत दी। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से जानना चाहा कि इस तरह की और कोई घटना इस गांव में तो नहीं हो रही है। मुखिया लालदेव यादव ने आश्वस्त किया कि वह रेशम कुमारी का बाल विवाह नहीं होने देंगे। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी गुरारु, अनुमंडल पदाधिकारी टेकारी को भी जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि वह रेशम कुमारी पर नजर रखें । इस बाबत वार्ड सदस्य विनय सिंह को भी हिदायत दी गई।

उन्होंने वार्ड सदस्य विनय सिंह से सात निश्चय योजना के संबंध में जानकारी प्राप्त की। वार्ड सदस्य ने बताया कि वार्ड का खाता खुला गया है। योजना को अब धरातल पर उतारा जाएगा।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने रेशम कुमारी को कहा कि यदि जबरदस्ती शादी करने की कोशिश की जाती है तोवार्ड सदस्य, मुखिया,प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी, अनुमंडल पदाधिकारी या किसी भी पदाधिकारी को तुरंत सूचना दे।

उन्होंने मुन्ना चंद्रवंशी को चेतावनी देते हुए कहा कि लड़की की शादी 18 वर्ष के पहले कानूनन जुर्म है यदि शादी हुई तो पूरा परिवार जेल के अंदर होगा।