सीतामढ़ी (भदोही) से रामकृष्ण पाण्डेय की रिपोर्ट।
भदोही जनपद की प्रसिद्ध पौराणिक व पर्यटन स्थली के महर्षि बाल्मीकि गंगा घाट पर स्नान करना लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। आए दिन गंगा स्नान के दौरान लोगों की मौतें हो रही हैं लेकिन ना लोग जागरुक हो रहे हैं और न प्रशासन इस ओर कोई ठोस कवायद कर रहा है। बीते गुरुवार को जौनपुर जिले की छात्रा श्रेया पुत्री पप्पू सिंह की नहाने के दौरान मौत हुई थी। ठीक एक सप्ताह बाद गुरुवार को ही तीन और छात्र नहाते समय गंगा में समा गए। वहीं दो युवकों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया।
बता दें कि इलाहाबाद जनपद के हंडिया थाना क्षेत्र निवासी 6 युवक बोलेरो गाड़ी से गुरुवार की दोपहर गंगा स्नान व दर्शन, पर्यटन हेतु सीता समाहित स्थल सीतामढ़ी आए थे। अपराह्न 3:30 बजे 5 छात्र क्रमशः शिवराज उर्फ डब्बू सिंह 20 पुत्र बरम बहादुर सिंह निवासी नईकीपुर कटहरा हंडिया, सचिन यादव 20 पुत्र कृपाल यादव निवासी घमहापुर हंडिया, अंकित सिंह 22 पुत्र रामसागर सिंह नइकीपुर हंडिया, शुभम पांडेय 21 निवासी घमहापुर हंडिया, व धीरज यादव निवासी पंडितपुर हंडिया गंगा के गहरे पानी में स्नान कर रहे थे। तथा लवकुश पांडेय पुत्र राकेश निवासी देवा हंडिया गंगा किनारे बैठा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गंगा स्नान कर रहे पांचों युवक तैरना जानते थे और नहाने के दौरान सभी जमकर मस्ती और हुड़दंगई कर रहे थे। गहरे पानी में नहाते व मस्ती करते समय अचानक पांचों युवक डूबने लगे। स्थानीय लोगों ने धीरज यादव व शुभम पांडेय को तो बचा लिया। किंतु दो भाइयों में छोटे व बीए द्वितीय वर्ष के छात्र शिवराज सिंह, सचिन यादव तथा माता-पिता के इकलौते पुत्र व स्नातक द्वितीय वर्ष के छात्र अंकित सिंह गंगा में डुबकियां लेते समय काल के गाल में समा गए। सूचना पाते ही यूपी डायल हंड्रेड पुलिस, कोइरौना पुलिस, सीओ ज्ञानपुर रामकरन, एसडीएम ज्ञानपुर आशीष कुमार तथा जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद व पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल मौके पर पहुंच गए। और छह स्थानीय गोताखोरों क्रमशः माल्टा, लथेरन सिंह, प्रेमलाल आदि व मोटर बोट द्वारा शव की खोज की जाने लगी। डूबने के करीब पौने घंटे के अंदर ही गोताखोर लथेरन सिंह ने अंकित सिंह पुत्र राम सागर का शव बरामद कर लिया। वहीं खबर लिखे जाने तक महाजाल व गोताखोरों के द्वारा दो अन्य शव की खोज की जा रही थी। मौके पर सीओ, एसडीएम कानूनगो नरेंद्र सिंह लेखपाल अजीत यादव व पुलिस लगातार बनी हुई थी। मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने मीडिया को जवाब देते हुए कहा कि भदोही में जल पुलिस की स्थापना के लिए शासन को पत्र लिखा जाएगा तथा जागरूकता के लिए होल्डिंग्स व बोर्ड लगाए जाएंगे तथा गंगा घाट की बैरिकेडिंग कराई जाएगी। घटना की जानकारी होते ही घटनास्थल पर पहुंचे माता-पिता समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था उनके करुण क्रंदन व चीख-पुकार को सुन व देख मौके पर खड़े स्थानीय लोगों की भी आंखें नम हो गईं। बता दें कि गंगा में डूबा युवक सचिन यादव बुधवार को ही दिल्ली से घर आया था तथा उसकी आगामी 20 जून को शादी होने वाली थी।


Social Plugin