बुलंदशहर में मुठभेड़ का सिलसिला जारी , दो बदमाश गिरफ्तार


कवरेज इण्डिया न्यूज डेस्क।
बुलंदशहर  के सिकंदराबाद में एक व्यापारी से तीन लाख की रंगदारी मांगने वाले बीस हजार के इनामी बदमाश संजय की  सिकन्द्राबाद पुलिस से हुई मुठभेड़ में संजय ने पुलिस पर किये कई फायर, पुलिस की जवाबी कार्यवाही में बदमाश संजय के पैर में लगी गोली। गोली लगने से संजय हुआ घायल ।पकड़े गये बदमाश से एक तमंचा बरामद । मुठभेड़ सिकन्द्राबाद के चोला रोड पर हुई ।

बुलंन्दशहर पुलिस की दूसरी मुठभेड़  नरौरा के पिलखना नहर के पुल पर हुई । पुलिस की माने तो पकड़े गये आरोपी पर कई मुकदमे लूट और डकैती के हैं । भागे दोनों अपराधियों को पकडने के लिए पुलिस कांबिंग कर रही है , और जल्द से जल्द गिरफ्तारी की बात कह रही है । पकड़े गये आरोपी का नाम विनीत है । उसके दो साथी अभी भी फरार चल रहे हैं ,जो बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे थे । अधिवक्ता से लूटी हुई बाइक पर सवार होकर लूट की घटना को अंजाम देने निकलै थे बदमाश ।मुठभेड़ में    बदमाशो की गोलो गोली से बाल बाल बचे पुलिस कर्मी , पुलिस जीप के सामने वाले शीशे में लगी बदमाशों की गोली । पुलिस की गोली से एक बदमाश हुआ घायल ।अंधेरे का फायदा उठाकर दो बदमाश फरार , पुलिस उनकी तलाश में जुटी ।