रमेश तिवारी, कवरेज इण्डिया कोरांव।
कोरांव(इलाहाबाद) मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत शनिवार को नगर पंचायत कार्यालय में 9 गरीब जोड़ो का सामूहिक विवाह का कार्यक्रम पूरे रीति रिवाज के साथ सम्पन्न हुआ और सभी नवविवाहित जोड़ो को गृहस्थी से सम्बंधित सामग्री देकर उनके मंगलमय भविष्य की कामना मौजूद लोगो ने की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद विधायक राजमणि कोल ने लोगो को सम्बोधित करते हुये कहा भाजपा सरकार सब के साथ सबके विकास की तर्ज पर काम कर रही है देश के पीएम नरेंद्र मोदी और सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ जी द्वारा विकास की योजनाओ के द्वारा नाम रोशन किया जा रहा है और पूर्व की सरकारो में विवाह योजना की धनराशि लोगो को नही मिल पाती थी और विचोलिये ,दलाल उस पैसे को हजम कर जाते थे लेकिन भाजपा सरकार में लोगो को इस योजना का लाभ सीधे तौर पर मिल रहा है और सरकार गरीबो असहायों को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए संकल्पित है ! इस दौरान विधायक ने कहा की देश एवं सूबे की भारतीय जनता पार्टी की सरकार सबको साथ लेकर चलने का काम कर रही है और विधानसभा की जनता ने जिस उम्मीद के साथ उन्हें चुना है वो लोगो के सेवक के रूप में काम करते हुये विकास की गति को बढ़ाने में लगे हुये है और आगे भी विधायक नही बल्कि सेवक के रूप में ही काम करते रहेगे समारोह में मौजूद उपजिलाधिकारी रामशंकर ने कहा की सरकार की इस योजना से जहाँ गरीबो को मदद मिल रही है वही दूसरी ओर सामूहिक विवाह से सामाजिक समरसता बढ़ने के साथ साथ दहेज रूपी ज़हर पर भी प्रहार हो रहा है समारोह की अध्यक्षता कर रहे चेयरमैन नरसिंह केशरी ने कहा की इस तरह के आयोजन से गरीबो की मदद हो रही है जिससे भाजपा सरकार को इसका श्रेय भी मिलता दिख रहा है मौजूद सभी लोगो ने सभी नवविवाहित जोड़ो के मंगलमय भविष्य की कामना करते हुये आशीर्वाद दिया समारोह में मिस्कीन सेवा संस्थान के सचिव शहजादे ने संचालन करते हुये इस तरह के आयोजनों में लोगो से मदद की बात कही इस दौरान मिस्कीन सेवा संस्थान द्वारा वन पर्यावरण सुरछा में संवेदनशील होने के कारण एसडीएम एवं तहसीलदार को प्रशस्ति पत्र विधायक द्वारा सौंपा गया इस दौरान प्रमुख रूप से आनन्द केशरी,डॉ अनिल पाण्डेय, ईओ विजय कुमार यादव,श्री राम केशरी,रामाश्रय शुक्ल, कमला शंकर ओझा,संजय सिंह,सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे !
Social Plugin