कवरेज इण्डिया, सोनू मिश्रा।
बिहार के चर्चित इंटर टॉपर्स घोटाले मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए घोटाले के मास्टरमाइंड और वैशाली के विशुनदेव राय कॉलेज के संचालक बच्चा राय की करीब साढ़े चार करोड़ रुपयों की संपत्ति जब्त कर ली. पिछले वर्ष जून में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. फिलहाल वो जेल में बंद हैं.
बच्चा राय ने पत्नी और बेटी के नाम पर खरीदी थी संपत्तियां
पुलिस की पूछताछ के दौरान बच्चा राय अपनी संपत्ति खरीदने के लिए लाए गए पैसों का श्रोत नहीं बता पाया था। बच्चा राय के पास अभी कुल 29 प्लाट हैं जिन्हें जब्त किया जाएगा। उसकी संपत्ति की बात करें तो उसमें हाजीपुर, भगवानपुर और महुआ में है प्लाट हैं।
साथ ही उसका हाजीपुर का दो मंजिला मकान भी है जिसे अटैच किया जाएगा। इसके साथ ही पटना का एक फ्लैट भी अटैच होगा। इसके साथ ही लगभग दस बैंक खाते अटैच किए गए हैं। बच्चा राय के ट्रस्ट की जांच जारी है। बता दें कि इस घोटाले के उजागर होने के बाद आरोप सही पाए जाने पर बच्चा राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था और अभी वह जेल में ही है।
गौरतलब है कि 2016 में यह घोटाला तब प्रकाश में आया जब आर्ट्स श्रेणी में टॉप करने वाली वैशाली में विशुन राय कॉलेज की छात्रा रूबी राय ने पॉलिटिकल साइंस को प्रोडिगल साइंस बताया. इसके बाद राज्य सरकार ने मामले की जांच के आदेश दिए. पुलिस ने बच्चा राय समेत बिहार सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर सिंह समेत चार कॉलेजों के प्रिंसिपलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया. इनपर पैसे लेकर अयोग्य बच्चों को टॉप कराने का आरोप है.
Social Plugin