बड़वानी में 4 ग्राम पंचायत सचिव सस्पेंड- MP karmchari news

इंदौर। इंदौर संभाग के बड़वानी जिले के जिला पंचायत सीईओ श्री अनिल कुमार डामोर ने अपने निर्धारित शासकीय कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले 4 ग्राम पंचायत सचिवों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। 

जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी अनुसार जिला पंचायत सीईओ श्री अनिल कुमार डामोर ने बड़वानी एसडीएम श्री घनश्याम धनगर के प्रतिवेदन पर गुणवत्ता विहीन स्टाप डेम बनाने पर ग्राम पंचायत बड़गाॅव के सचिव रवि सोलंकी को एवं ग्राम पंचायत सजवानी में विभिन्न निर्माण कार्यो में अनियमितता करने पर वहाॅ के पंचायत सचिव राजाराम भार्गव को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुये इनका प्रभार क्रमशः ग्राम पंचायत अम्बापानी के सचिव रामलाल अवास्या को एवं ग्राम पंचायत मालुराणा के सचिव सुनिल शर्मा को सौपा है। 

इसी प्रकार जिला पंचायत सीईओ ने समीक्षा बैठक के दौरान आवास प्लस के सत्यापन कार्य में लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत सांगवाठान एवं अतिरिक्त प्रभार ग्राम पंचायत चितावल के सचिव राधेश्याम नागर एवं ग्राम पंचायत जाहूर के सचिव बद्रीलाल कनासे को भी तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP karmchari news पर क्लिक करें.


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/5K62BpH