इंदौर। महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र इंदौर श्री अजय सिंह चौहान ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर डी सांवेर रोड़ में स्थित शासकीय भूमि को मेसर्स ईशर अलाय स्टील लिमिटेड (Ishar alloy limited) को उद्योग की स्थापना हेतु पट्टे पर दी गई थी। भूमि का कुल क्षेत्रफल 16 लाख 20 हजार 160 वर्गफीट है। उक्त भूमि पट्टे पर आवंटित की गई थी और इसका कोई भी हिस्सा उक्त इकाई को कभी बेचा नहीं गया।
इकाई के भवन, संयंत्र एवं मशीनरी की बिक्री के संबंध में दिनॉक 08 दिसम्बर 2021 एवं 08 जनवरी 2022 को कुछ समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित हुआ है। जबकि उक्त भूमि के स्थान पर इकाई का कोई भवन एवं संयंत्र मशीनरी बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है।
इकाई को आवंटित भूमि मध्यप्रदेश सरकार के स्वामित्व की है और किसी भी उद्योग को अपनी बकाया राशि की वसूली हेतु नीलामी या अन्याथा से बेचने का अधिकार नहीं है। उक्त भूमि का निराकरण मध्यप्रदेश एमएसएमई भूमि एवं भवन आवंटन एवं प्रबंधन नियम 2021 के अनुसार होगा। इंदौर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया indore news पर क्लिक करें.
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/TEMe0DSoy
Social Plugin